अनोखा जीव - "हलवे" की तरह से खा जाता है पत्ते !



अनोखा जीव - "हलवे" की तरह से खा जाता है पत्ते, लाखों बार देखा जा चुका है यह वीडियो 



अपने देश के खानपान की बात करें तो "हलवा" एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसको लोग बहुत आसानी से खा जाते हैं। हलवा खाना इतना आसान होता है कि जिन लोगों के दांत नहीं होते वे भी हलवे को आराम से खा लेते हैं। आज हम आपको जिस जीव के बारे में बता रहें हैं वह भी पेड़ों के पत्तों को कुछ इस तरह से खा जाता है जैसे वह किसी हलवे को खा रहा हो। इस जीव का वीडियो वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 



शूटरजीत (Shutterjet) नामक एक फेसबुक अकाउंट पर इस जीव का यह वीडियो अपलोड किया गया था जो कि अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। 26,593 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है। आर जीनेट मार्टिन ने इस वीडियो के बारे में लिखा है कि "मैंने इसको गैब्रिओला द्वीप पर शूट किया है। उस समय मैंने देखा था कि एक जीव तेजी से पौधों के पत्तों को खाए जा रहा था।" आपको हम बता दें कि आर जीनेट मार्टिन एक फोटोग्राफर हैं और वे जब गैब्रिओला द्वीप पर सैर करने के लिए गई थी, तब उनकी नजर इस जीव पर पड़ी और उन्होंने तब इस जीव का वीडियो बना लिया था, पर अभी तक इस जीव के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।

Comments

Related posts